

आगरा थाना छत्ता अंतरगत खाली पड़े मकान में भीषण आग लगी.नजदीक ही पुलिस स्टेशन थाना छत्ता अंतरगत पुलिस को सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड को फोन किया गया समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया बताया जा रहा है कि 4 साल पहले यहां ट्रांसपोर्ट कंपनी थी जो अभी बंद है.अभी इस जगह को किराए पर उठा दिया था। आग लगाने के कारण का अभी कोई स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जाएगी.खाली पड़े इस मकान में फर्नीचर का सामान रखा हुआ था. जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ.