- खाजूवाला/बीकानेर
खाजूवाला उपखंड मुख्यालय से बड़ी खबर
खाजूवाला से 1 किमी. दूर भादू कॉटन मिल में लगी भीषण आग
नरमें की ढेरी में लगी हैं भीषण आग
लगभग 5-6 हजार क्विंटल हैं नरमा
जिसमें आग ने लिया विकराल रूप
खाजूवाला SDM रमेश कुमार, SHO बलवंत कुमार व नगरपालिका JEN विकास ज्याणी मौके पर
ग्रामीणों के सहयोग से आग को पानी के टैंकरों द्वारा बुझाया है रहा
लेकिन खाजूवाला में दमकल की एक बार फिर खली कमी
खाजूवाला इलाके में हर बार लगती हैं आग, लेकिन दमकल की कोई व्यवस्था नहीं
जब तक जिला मुख्यालय बीकानेर से आती है दमकल, तब तक हो जाती हैं देर
नगरपालिका EO सोहनलाल व चेयरमैन अशोक फौजी भी मौके पर मौजूद
2,508 Less than a minute