A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़देशमध्यप्रदेश

नीतीश जी अभी भी वक्त है गलती सुधार लीजिए, वक्फ संशोधन बिल का कतई समर्थन ना करें: तेजस्वी यादव

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बिहार विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस बिल का खुला विरोध किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बिल का विरोध करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश कुमार को बयान देने की मांग की।

हाइलाइट्स

  • वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ में उतरी आरजेडी
  • बिहार विधानसभा में आरजेडी समेत तमाम विपक्ष का हंगामा
  • तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को स्टैंड क्लियर करने को कहा

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे सदन में आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश सरकार का स्टैंड क्लियर करने को कहा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया।
वक्फ संशोधन बिल पर अपनी गलती सुधारें नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव
सदन स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर हम तमाम विपक्षी दल और इंडिया अलायंस के लोग एकजुट हैं। मुख्यमंत्री जी को याद करना चाहिए कि बातें बड़ी-बड़ी करते हैं, गांधी जी की बात करते हैं और दिल में गोडसे को बसाकर रखे हैं। यही सच्चाई है। ललन सिंह ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल का खुलकर समर्थन किया। इतना बड़ा मसला है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। अब वह सदन में आकर कुछ बोलेंगे भी तो उनपर कोई विश्वास तो करेगा नहीं। कथनी और करनी में अंतर है।

नीतीश अगर गांधी को मानते हैं तो वक्फ बिल का समर्थन ना करें: तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि वहां पार्लियामेंट में वक्फ संशोधन बिल का सपोर्ट कर दिया। अभी भी नीतीश कुमार जी के पास वक्त है। अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर गांधीजी की विचारधारा में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर इस बिल का समर्थन मत कीजिए। हालांकि आपके दिशानिर्देश पर आपकी पार्टी के नेताओं ने संसद में इस बिल का समर्थन किया है, फिर भी आप अपनी गलती सुधारते हुए इस बिल का कतई समर्थन ना करें।

बिहार विधान सभा में वक्फ बिल के विरोध में हंगामा

इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सहित महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राजद के विधायकों ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल केंद्र सरकार वापस ले। नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें और विधानसभा से इसके खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें।

अल्पसंख्यकों को अपमानित करने के लिए लाया गया बिल: आरजेडी

राजद के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 का हम लोग विरोध कर रहे हैं। महागठबंधन के तमाम साथी तमाम विधायक नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं, जवाब चाहते हैं। वह सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं।

उन्होंने कहा, ‘जिस तरीके से यह बिल संशोधन के लिए लाया गया है, एक खास वर्ग को, अल्पसंख्यक को जिस तरीके से अपमानित करने का काम किया गया है। महागठबंधन सरकार में जो सम्मान देने का काम हुआ था आज मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा अपमानित किया जा रहा है। उसके लिए हम लोग सरकार को घेरने आए हैं।’

‘मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप करना चाहती है सरकार’

इधर, विरोध को लेकर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पार्लियामेंट में इंट्रोड्यूस हुआ है। देश के पूरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कहते हैं वक्फ हमारी मजहबी संस्कृति की परिचायक है।

उन्होंने कहा, ‘वक्फ में संशोधन करने का मतलब है मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों की भावना को प्रोटेक्ट करते हुए, वक्फ बिल संशोधन बिल केंद्र सरकार वापस ले। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों के हित और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, उनसे भी हम लोगों की मांग है वह अपनी चुप्पी तोड़कर पार्टी का और अपना स्टैंड क्लियर करें।’ विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर विधनासभा परिसर में प्रदर्शन किया था

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!