शादी समारोह से बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज
भोजपुर। थाना क्षेत्र की ताजपुर माफी के एक मैरिज हॉल सेबाइक चोरी हो गई। बाइक स्वामी आसिफ ने शिकायती पत्रदेकर बताया कि 25 नवंबर की रात्रि को वह ताजपुर स्थितएक मैरिज हॉल में शादी समारोह में शामिल होने के लिएगया था। बाइक मैरिज हॉल के बाहर खड़ी कर दी थी। खानाखाकर जब वह बाहर आया तो वहा से बाइक गायब थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद