मध्यप्रदेशसतना
Trending

*जिला स्तरीय जन समस्या शिविर बदेरा में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मैहर विधायक एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*

*जिला स्तरीय जन समस्या शिविर बदेरा में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मैहर विधायक एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*

प्रेस नोट
प्रतिनिधि मध्य प्रदेश
मैहर जिला

*💥मैहर ब्रेकिंग खबर💥*

*जिला स्तरीय जन समस्या शिविर बदेरा में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मैहर विधायक एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*

खबर मध्य प्रदेश के मैहर जिले की है जहां पर मैहर क्षेत्र अंतर्गत 28 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ।
मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश सह सचिव विमला जायसवाल, रुक्मणी गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता एवं देवी साहू सोमवती पटेल सहित क्षेत्र की सभी आशाओं ने जन समस्या निवारण शिविर में क्षेत्र सभी आशाएं मिलकर सामूहिक रूप से अपनी कई समस्याएं एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिवर्ष ₹1000 मानदेय की वृद्धि कर देने की घोषणा को पूरी न होने पर यानी अभी तक न मिलने को लेकर शिविर में उपस्थित मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी एवं अन्य वरिष्ठ नेता गणों तथा मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी वाटड को अन्य समस्त सभी विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी कई समस्याओं को अवगत कराया जैसे आयुष्मान कार्ड बनवाने की समस्या को झेलना पड़ रहा है। इसके लिए ना तो विभाग से एंड्रॉयड मोबाइल दिया गया और ना ही प्रशिक्षण।
आशाएं ऐसी भी हैं जो कम पढ़ी लिखी हुई है। तथा आशा कार्यकर्ताओं से पहले से ही 54 प्रकार के करवाए जा रहे हैं। जिससे समय का अभाव है।
आशा कार्यकर्ता रात बिरात डिलीवरी लेकर आती जाती हैं जिनकी सुरक्षा का कोई विशेष प्रावधान भी नहीं है।

डिलीवरी ले जाने के दौरान अगर कोई घटना घटित होती है तो उस पर भी आशाओं के ऊपर ही पूरा आक्षेप लगाया जाता है। आदि जिस पर विचार किया जाना अति आवश्यक है।

वहीं ज्ञापन सौंपने के उपरांत मैहर विधायक एवं मैहर कलेक्टर के द्वारा 15 दिवस के अंदर आशाओं की समस्या का निराकरण करने का पूरा आश्वासन भी दिया गया है।

डी आर विश्वकर्मा रीड न्यूज
ब्यूरो चीफ मैहर/ सतना

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
Editor

प्लॉट.नं 18/19, फ्लॅट.नं 201, Harmony Emporise,पायल पल्लवी सोसायटी, न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर-440015
Mob no.9422428110/9146095536

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!