बबुरी इलाके में बाल विवाह की सूचना पर छापा, बाल कल्याण समिति ने की कार्रवाई
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के अन्तर्गत चल रहे ऑपरेशन बचपन अभियान के दौरान पुलिस द्वारा बाल विवाह को रोककर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है।
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के अन्तर्गत चल रहे ऑपरेशन बचपन अभियान के दौरान पुलिस द्वारा बाल विवाह को रोककर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। साथ ही मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन बचपन अभियान के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही साथ चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।