सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन वार वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसासिएशन, जयपुर व दी बार एसोसिएशन जयपुर व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को होंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर व दी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भर दिए हैं
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 5 और महासचिव के पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 व महासचिव पद के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कर्नल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व राजीव सोगरवाल ने नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें से महेन्द्र शांडिल्य दो बार हाईकोर्ट बार एसेसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और संगीता शर्मा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की महासचिव रह चुकी हैं। वहीं राजेश महर्षि दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि महासचिव के पद के लिए अशोक कुमार यादव, अंकित सेठी, निशांत शर्मा, रमित पारीक, दीपेश शर्मा, डॉ. रामरूप मीना व शिवराज सिंह ने नामांकन पत्र भरे हैं।
वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। वहीं दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दिए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि महासचिव पद पर 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। चुनाव समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह शेखावत व विशेष चुनाव अधिकारी बलराम जाखड़ ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर 7 प्रत्याशीयो ने नामांकन पत्र भरा है। दी बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार तक विभिन्न पदों के लिए 77 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दिए हैं।
अधिवक्ता राजीव दीक्षित, रवीन्द्र पाठक एवम् अधिवक्ता आरिफ हुसैन ने बताया कि इस बार भी महेंद्र शांडिल्य की स्थिति काफी अच्छी है इस बार भी महेंद्र शांडिल्य 800 से 1000 वोट हासिल कर अध्यक्ष बन सकते है.