युवक की माैत के बाद गमगीन परिजन – फोटो : संवाद।
। । बिलारी थाना क्षेत्र के धर्मपुर कला से कुंदरकी को जोड़ने वाली सड़क किनारे जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। उसकी पहचान ओमप्रकाश सैनी (25) निवासी ग्राम ललवारा,थाना सैफनी रामपुर के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।ओमप्रकाश तीन दिन पहले अपनी बहन रामकली के घर गांव मिल्क खबरी आया था। रविवार शाम चार बजे वह अपने गांव ललवारा जाने की बात कह निकला था। इसकी जानकारी बहन ने परिजनों को दी थी। जब वह रात तक घर नहीं में भी नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।सोमवार सुबह धर्मपुर कला के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका होने की खबर मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान ओमप्रकाश के रूप में की। भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की युवती को भगाने का आरोप ओमप्रकाश पर लगा था। इस मामले में 21 दिसंबर को थाना सैफनी में समझौता हो गया था।
तनाव से बचाने के लिए परिवार ने ओमप्रकाश को उसकी बहन के घर भेज दिया था। महेंद्र ने आशंका जताई है कि भाई की हत्या इसी प्रेम प्रसंग की रंजिश में की गई है। घटनास्थल पर सीओ राजेश तिवारी, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की।शुरुआती जांच में शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश का संदेह है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ओमप्रकाश अविवाहित था और जयपुर में रहकर मजदूरी करता था। उसके तीन बड़े भाई—महेंद्र, हरपाल और रामवीर हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उसके गांव और बहन के परिवार की महिलाएं मौके पर पहुंच गईं। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। परिजनों से घटना से जुड़ी जानकारी ली गई है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।