
रायबरेली जिले में बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों की सूचीजारी की है. इसमें 22 मंडल अध्यक्षों और 22 जिला प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं. इस सूची में एक ऐसे नेता का नाम है, जो अब इस दुनिया में नहीं है. इनका नाम संजय मौर्य है, जिन्हें जिला प्रतिनिधि बनाया गया है. संजय मौर्य की 18 मई 2022 को मौत चुकी है. इस तरह रायबरेली में बीजेपी जिला। अध्यक्षव अन्य पदाधिकारियों की संवेदनहीनता देखने को मिली है लिस्ट में संजय का नाम आने के बाद लोग कह रहे हैं कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी यह तक पता नहीं लगा पाए की उनका कोई नेता अब इस दुनिया में नहीं रहा और बना दिया जिला प्रतिनिधि. मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों का ऐलान बीजेपी प्रदेश कमेटी की तरफ से किया गया है. इस लिस्ट में संजय मौर्य को मिली जिम्मेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी नेताओं पर उठ रहे सवाल सोशल मीडिया पर संजय का नाम जमकर वायरल हो रहा . यह सूची पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर फाइनल हुई है.जिले में मंडल अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी राकेश मिश्रा के पास थी. पीयूष मिश्रा और पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री संजय राय की देखरेख में मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया हैं मंडल अध्यक्ष के पद पर जातीय आधार पर समीकरण को खूब साधने की कोशिश की गई है इसमें विधानसभावार जारी लिस्ट में पार्टी की तरफ से यादव बिरादरी को दरकिनार किया गया. इसके अलावा ओबीसी की अन्य जातियों को भी कमभा गीदारी मिल पाई है. मंडल अध्यक्ष के विभिन्न पदोंको लेकर लोगों में जहां खूब आपत्ति जताई जा रही है.