A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

साकार विश्व हरि स्वयं सहायता समूह में फर्जी अध्यक्ष और सचिव चयन कर ₹600000 गवन करने का आरोप

साकार विश्व हरि स्वयं सहायता समूह में फर्जी अध्यक्ष और सचिव चयन कर ₹600000 गवन करने का आरोप

बदायूं बिल्सी : यह मामला विकासखंड अंबियापुर थाना मुजरिया के गांव सबदलपुर के साकार विश्व हरि स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने अपनी ही अध्यक्ष और सचिव के साथ धोखाधड़ी कर डाली ।उन्होंने फर्जी रूप से अध्यक्ष और सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन कर प्रस्ताव को पारित कर लिया और 6 लाख रुपए निकाल लिये अब वास्तविक अध्यक्ष और सचिव कोषाध्यक्ष को पता चला कि स्वयं सहायता समूह के खाते से 6 लाख रुपए निकाल लिया गया है तो वास्तविक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव को इस बात की कानोंकान हवा नहीं है, वास्तविक अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष को पता चला तभी डीएम को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की। मुजरिया थाना क्षेत्रके गांव सबलपुर निवासी संगीता पत्नी जोगेंद्र ,ममता पत्नी प्रताप सिंह, और जग रोशनी पत्नी रामरहीश का आरोप है कि ब्लॉक के ही कुछ अधिकारी हमारे घर आए और हमको समझाने धमकाने लगे कि शिकायत क्यों की।अध्यक्ष संगीता का कहना कि उन्होंने केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अपने गांव में एक समूह का गठन किया था उन्होंने अपने समूह का नाम विश्व साकार हरि रखा था ।और वह कई साल से लगातार इसका संचालन करती आ रही है ।इस समूह की अध्यक्ष संगीता ,सचिव ममता, और कोषाध्यक्ष भूरी देवी है। अभी 8 दिन पहले उन्हें पता चला कि उनके समूह की ही कुछ महिलाओं ने फर्जी रूप से एक प्रस्ताव पारित कर लिया उन्होंने वास्तविक अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को हटाकर नए पदाधिकारी का चयन भी कर लिया। और 6 लख रुपए का गवन कर लिया ।जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह दंग रह गई और खलबली मच गई। उन्होंने डीएम निधि श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की ।

इस मामले के संबंध में अंबियापुर के वीडियो सतीश सैनी से बातचीत की तो उन्होंने ने बताया कि मामला किसी भी प्रकार से मेरे संज्ञान में नहीं है वह इसकी जांच कराएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कराएंगे।

बदायूं रिपोर्ट विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!