बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आकाशकिनारी बस्ती ,कतरास में मकर संक्रांति के अवसर पर युवा टाईगर फोर्स द्वारा (मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन किया गया,जिसमें *बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,माननीय विधायक जी क्रिकेट मैदान पहुंचकर सभी युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए,उनका हौसला अफजाई करते हुए,माननीय विधायक जी बैटिंग कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किए*,
*संबोधन के दौरान माननीय विधायक जी कहे क्रिकेट आपसी भाईचारा का प्रतीक हैं,आज जितने भी राष्ट्रीय से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं,सभी कही न कही ऐसे ही मैदान से सीखकर इतने उच्च स्तर तक पहुंचते हैं,इसलिए आप सभी युवा खिलाड़ियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतू आप सभी खिलाड़ी को मदद की जरूरत हैं तो ऐसे खिलाड़ी माननीय धनबाद सांसद जी से या हमसे मिले वैसे खिलाड़ियों को प्रत्येक स्तर की सुविधा व मदद प्रदान किया जाएगा। मौके पर एरिया 3 के जीएम गणेश चंद्र शाहा, जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, युवा भाजपा नेता सह भावी वार्ड पार्षद आनंद यादव जी, दिलीप यादव जी ,चंदन यादव राजेश स्वर्णकर बलदेव यादव आनंदी यादव विनय पासवान मनोज लाला वार्ड 05 के पार्षद राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट राजेश झा जी रंजीत रवानी ABS सतीश साव सनी यादव जी आदि उपस्थित थे।*
2,526 Less than a minute