छत्तीसगढ-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले मे आज 15जनवरी2025 बुधवार को मरवाही के करहनी ग्राम पंचायत मे लखनघाट मे जिला स्तरीय आवास मेले आयोजन किया गया। इस आयोजन मे नए स्वीकृत आवासों का भूमिपूजन तथा संपूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों को उनके आवास की चांबियां सौंपी गई। इस अवसर पर मरवाही विधायक प्रणव मरपची जी की उपस्थिती मे मेले मे महिला एवं बाल विकास विभाग विभाग ने छह महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्न प्रशन्न संस्कार भी किया गया।
2,501 Less than a minute