छत्तीसगढ़बलरामपुर

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व निरीक्षक मंडल में जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन…

Balrampur: राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व निरीक्षक मंडल में जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन...

बलरामपुर ( अनिल यादव):- छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। इसी परिपालन में दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 03 फरवरी 2024 को जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिले के 12 तहसील अंतर्गत 28 राजस्व निरीक्षक मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बलरामपुर तहसील अंतर्गत बलरामपुर, भनौरा, महाराजगंज, डौरा-कोचली तहसील अंतर्गत रनहत, पस्ता, शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत शंकरगढ़, डीपाडीह कला, राजपुर तहसील अंतर्गत राजपुर, झिंगो, परसागुड़ी, बरियो, कुसमी  तहसील अंतर्गत कुसमी, मदगुरी, भुलसीकला, सामरी तहसील अंतर्गत सामरी, चांदो तहसील अंतर्गत चांदो, रामानुजगंज तहसील अंतर्गत रामानुजगंज, विजयनगर, बगरा, रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत रामचंद्रपुर, सनावल, डिंडो, वाड्रफनगर तहसील अंतर्गत बरतीकला, वाड्रफनगर, बसंतपुर, चलगली तहसील अंतर्गत चलगली एवं रघुनाथनगर तहसील अंतर्गत रघुनाथनगर, बलंगी शामिल हैं।जनसमस्या निवारण शिविर में जाति प्रमाण पत्र से सबंधित 132 आवेदन, आय प्रमाण पत्र से सबंधित 61, निवास सबंधित 82, नामांनतरण सबंधित 155, बंटवारा सबंधित 76, सीमांकन सबंधित 57, अन्य 305 आवेदन कुल 868 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें से 291 प्रकरणों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। इसी प्रकार 10 फरवरी को प्रदेश के समस्त तहसील स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा और 17 फरवरी को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!