श्रवण साहू,कुरूद। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य मुक्त सीट होने से दोनो पार्टियों से दावेदारों की सूची दिनोदिन बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है।
दावेदारों की रेस में कुरूद व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा भी शामिल है। मूल रूप से व्यापारिक गतिविधियों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले योगेंद्र सिन्हा भारतीय जनता पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़कर पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इस बार उन्होंने दावा किया है कि अगर पार्टी उन्हे एक मौका देती है और उन्हे इस काबिल समझती है तो इस महासंग्राम को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
योगेंद्र सिन्हा कालेज से ही राजनीति में कदम रख दिए थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा मोर्चा में सदस्य के रूप में कार्य कर चुके है। लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष के रूप में दो बार अपनी सेवा दे चुके है। इसी तरह वे जोन चेयरमैन से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स से दो बार अध्यक्ष रह चुके है। वर्तमान समय की बात करे तो व्यापारी कल्याण संघ के दो बार अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में भी अध्यक्ष के रूप में व्यापारियों के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं।उन्होंने चर्चा में आगे बताया कि वे छात्र जीवन से ही राजनीतिक गतिविधियों में जुड़े रहे है। उन्होंने यहां के वरिष्ठ और अनुभवी लोगों की प्रेरणा से जनसेवा में सहभागिता प्रदान की है। अगर उन्हें इस चुनाव में मौका मिलता है तो वे अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।