fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिव्यांगों को बांटे गए 64 लाख 98 हजार के सहायक उपकरण, दिव्यांगों के खिले चेहरे

फ़िरोज़ाबाद

दिव्यांगों को बांटे गए 64 लाख 98 हजार के सहायक उपकरण, दिव्यांगों के खिले चेहरे

एंकर– सिरसागंज तहसील परिसर में दिव्यांगों को बांटे गए 64 लाख 98 हजार के सहायक उपकरण, दिव्यांगों के खिले चेहरे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह।

वीओ–फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज तहसील परिसर में शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह पहुंचे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में दिव्यांगों को 64 लाख 98 हजार के सहायक उपकरण बांटे गए। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकलांगों को दिव्यांग नाम देकर हीन भावना दूर करने का काम किया। उन्होंने बताया कि किस तरह दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए जाते हैं। कानपुर की एलिम्को कंपनी जो भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कर प्रदान करती है, इसके वितरण में उसका भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। एलिम्को से आई टीम ने बताया कि लाभार्थियों को चिह्नित करने के बाद इन लाभार्थियों को 64 लाख 98 हजार के 727 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया है। इस मौके पर एसडीएम सिरसागंज रंजीत सिंह, सिरसागंज चैयरमैन रंजना गुरुदत्त सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!