संताल परगना दुमका इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 ने दिनांक 19/01/2025 रविवार को गीधनी पहाड़ी स्थित एस पी कॉलेज कल्याण आदिवासी बालिका छात्रावासों में इग्नू के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकन जागरूकता अभियान चलाया। इग्नू अध्ययन केंद्र 3604 संताल परगना दुमका की समन्वयक प्रो पूनम बिंझा ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देवघर के अनुसार जनवरी सत्र 2025 के लिए नामांकन की तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है। इच्छुक शिक्षार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर नामांकन करा सकते हैं। एससी, एसटी छात्रों के लिए बीए (सामान्य), बीएससी (सामान्य) एवं बीकॉम (सामान्य) कोर्स में निःशुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। छात्राओं को इग्नू द्वारा दी जा रही विभिन्न कोर्सों, नामांकन, अध्ययन, परीक्षा आदि प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में सहायक समन्वयक प्रो प्रतिभा टूडु, काउन्सलर एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया।