मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच से सटे मोदीडीह 6/10 कॉलोनी में रहने वाले 10 घरो के लोगो ने अविलंब पुनर्वास की मांग की। कॉलोनी में ये लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए पूराना मोदीडीह कोलियरी परिसर या तेतुलमारी में नया कंपनी क्वाटर में शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां रहने वाले 50 परिवार में अधिकांशत लोगो को कोलियरी परिसर में शिफ्ट किया गया। उनलोगो को पैच के बगल में मरने के लिए छोड़ दी गई। वे लोग प्रतिदिन जिंदगी और मौत से जुझ रही है। प्रबंधन से लगातार मांग किए जाने के बावजूद उनलोगो के पुनर्वास के दिशा में कोई पहल नही हो रहा है। वर्तमान आवास काफी जर्जर हो चूका है। ब्लास्टिंग के चपेट में आने से ये आवास कभी भी धराशाई हो सकता है। कहा कि उनलोगो को कॉलोनी के अविलंब अन्य लोगो के साथ कोलियरी परिसर में ही पुनर्वास की जाए। मौके पर ममता देवी, दुर्गी देवी, आरती देवी, पूजा देवी, नंदनी कुमारी, दुर्गा देवी, गुड़िया कुमारी, ललिता देवी आदि मौजूद थी।
2,570 Less than a minute