A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

राज्य स्तरीय ओपन दौड़ प्रतियोगिता में सेगांव तहसीलदार कनेश ने जीता सिल्वर मेडल 

राज्य स्तरीय ओपन दौड़ प्रतियोगिता में सेगांव तहसीलदार कनेश ने जीता सिल्वर मेडल 

सेगांव:- भोपाल में सीआईएसएफ ग्राउंड में आयोजित 45 वी राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 आयोजित कि गई !

 जिसमे खरगोन जिले के सेगांव तहसीलदार अंतर सिंह कनेश ने 5000 मीटर दौड़ को इक्कीस मिनिट पांच सेकंड में पूरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता ! उनकी इस उपलब्धि पर नायब तहसीलदार सरदार सिंह मंडलोई , जनपद सी ई ओ डॉक्टर रीमा अंसारी,चौकी प्रभारी भोजराज परमार, बी ई ओ संदीप कापरनीस, खंड पंचायत अधिकारी रमेश यादव,राजस्व निरीक्षक यशोवर्धन द्विवेदी, प्रणव गुप्ता ,जितेंद्र ठाकरे प्रेमसिंह डुडवे ,राजाराम चौहान , हुकुम मुक्लदे, अखिलेश वर्मा ,पटवारी चंद्रपाल सिंह भाटिया एवं सभी पटवारियों व पत्रकार संजय जयसवाल प्रवीण यादव ने बधाई व शुभकामनाएं दीं !

 

सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!