राज्य स्तरीय ओपन दौड़ प्रतियोगिता में सेगांव तहसीलदार कनेश ने जीता सिल्वर मेडल
सेगांव:- भोपाल में सीआईएसएफ ग्राउंड में आयोजित 45 वी राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 आयोजित कि गई !
जिसमे खरगोन जिले के सेगांव तहसीलदार अंतर सिंह कनेश ने 5000 मीटर दौड़ को इक्कीस मिनिट पांच सेकंड में पूरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता ! उनकी इस उपलब्धि पर नायब तहसीलदार सरदार सिंह मंडलोई , जनपद सी ई ओ डॉक्टर रीमा अंसारी,चौकी प्रभारी भोजराज परमार, बी ई ओ संदीप कापरनीस, खंड पंचायत अधिकारी रमेश यादव,राजस्व निरीक्षक यशोवर्धन द्विवेदी, प्रणव गुप्ता ,जितेंद्र ठाकरे प्रेमसिंह डुडवे ,राजाराम चौहान , हुकुम मुक्लदे, अखिलेश वर्मा ,पटवारी चंद्रपाल सिंह भाटिया एवं सभी पटवारियों व पत्रकार संजय जयसवाल प्रवीण यादव ने बधाई व शुभकामनाएं दीं !
सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर