वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
सीकर. शहर के वार्ड नंबर 29 और 30 में पिछले 15 दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिससे वार्डवासी उल्टी, दस्त और पेट रोग जैसी अनेक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस मामले में अनेक बार शिकायत करने के बाद भी जलदाय विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जलदाय विभाग के इस रवैए से परेशान होकर वार्ड वासियों ने आज अधिशासी अभियंता का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों द्वारा वार्ड का मौका मुआयना किया गया और इस समस्या से एक-दो दिन में निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर नरेश प्रधान, गिरीश प्रधान, महेश प्रधान, महावीर सोनी, विशंभर सोनी, इंद्र शर्मा, विनोद सोनी, कमल प्रधान, जीतू सोनी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।