A2Z सभी खबर सभी जिले की

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में आज एक समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में आज एक समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध, पॉक्सो व एनडीपीएस से जुड़े मामलों and गहनता से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एसएसपी महोदय ने सभी थानों से दर्ज़ मुक़दमों व जांच की प्रगति से सम्बन्धित जानकारी लेते हुए उचित मार्गदर्शन दिया। महोदय ने महिला विरुद्ध अपराध, पॉक्सो व एनडीपीएस से जुड़े सभी मामलों में गंभीरता से जांच पूरी कर तय समय पर चार्जशीट दाखिल करने का सख्त निर्देश दिया।

महोदय ने थानों में पेंडेंसी कम करने, फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

समीक्षा बैठक में सिटी एसपी श्री अजित कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Jharkhand Police Dhanbad Police

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!