A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ग्राम सेवा सहकारी समिति तुम्बडिया में निशुल्क ईलाज कैंप हुआ आयोजित

गंगरार उपखण्ड की ग्राम पंचायत तुम्बडिया की ग्राम सेवा सहकारी समिति तुम्बडिया में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर के द्वारा कैंप लगाया गया है। जी एस एस अध्यक्ष लादू लाल पंवार ने बताया कि सहकारी समिति द्वारा आस पास के ग्राम पंचायतों में प्रचार रथ के द्वारा लोगो को सूचित किया। जिसके कारण आज कैंप में 250से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन एवं जांचे हुई है।56 रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस द्वारा उदयपुर के लिए ले जाया गया है। एक रोगी के साथ एक सहायक भी साथ में ले जाया गया है।जिसमे इस कैंप में आंख का ऑपरेशन, कान का ऑपरेशन,नाक का ऑपरेशन, गला का ऑपरेशन दांतो का ऑपरेशन, चर्म रोग का ईलाज ,हड्डी का ईलाज फ्री और सभी जांचे फ्री है। ग्राम सेवा सहकारी समिति तुम्बड़िया में परिसर में पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा अनुभवी डॉक्टरों द्धारा सभी का ईलाज और जांचे निशुल्क किया गया है । इस अवसर पर पेसिफिक हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज से चेयरमैन अमन जी अग्रवाल, गुलाब सिंह, कुलदीप सिंह, महेद्र सिंह चूंडावत, जवान सिंह, सहयोग कर्ता गोपाल लाल जाट, सहकारी समिति उपध्यक्ष सुरेश शर्मा व्यवस्थापक शंकर लाल शर्मा, सहायक कालू शर्मा, सदस्य प्रहलाद चेचानी, श्याम लाल धाकड़, मोहन भील, पुष्पा देवी शर्मा, श्याम लाल धाकड़ रूपा का खेड़ा, मदन लाल धाकड़, धोली बूथ अध्यक्ष रतन लाल धाकड़,टैंट व्यवस्था डाल चंद धाकड़, चाय और अल्पाहार व्यव्स्था फूल चन्द जाट, आदि मौजूद रहे है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!