लखनऊ में श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ स्नान को जा रही बस आईआईएम तिराहे पर पलटी, 11 चोटिल
महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस लखनऊ में आईआईएम तिराहे पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए।
लखीमपुर खीरी से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस मंगलवार रात 2:30 बजे आईआईएम तिराहे पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घटना के समय अधिकांश श्रद्धालु सो रहे थे। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा, दरोगा सत्येंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बस से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री थे। ये सभी कुंभ स्नान के लिए बस बुक कराकर जा रहे थे। दुर्घटना में 11 लोग चोटिल हुए हैं। सभी को ट्रामा भेजा गया। इनमें से आठ लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि राजकुमारी (60), सुमन देवी और कल्लू का उपचार चल रहा है।
आशंका है कि बस चालक के झपकी आने से हादसा हुआ है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से वापस घर भेज दिया गया।