
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन्न
(बुलंदशहर )कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन् हुई
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जी.एम. डी.आई.सी. श्री आशुतोष कुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
सिकंदराबाद उद्योग संघ और आई.आई. चैप्टर सिकंदराबाद ने औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत की शिकायत की थी। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1633.99 लाख रुपये की लागत से सड़कों के मरम्मत का कार्य जारी है, और अन्य सड़कों के मरम्मत के लिए 1230.71 लाख रुपये की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा जलभराव की समस्या को हल करने के लिए 6215.67 लाख रुपये की लागत से RCC नाली निर्माण की निविदा प्रक्रिया प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने यूपीसीडा को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में उद्योग बंधुओं से समन्वय स्थापित कर उन्हें समय-समय पर सूचित किया जाए।
जिला स्तरीय उद्योगबंधु समिति की बैठक उद्यमियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की गयी। गत बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी ली। निवेशमित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की समीक्षा कर उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये.