
देवरिया,बरहज। शासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की ओर से किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराया जा रहा है। इसमें लापरवाही और लक्ष्य पूरा न होने पर लेखपालों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया हैं
बरहज तहसील में करीब 42 लेखपाल की तैनाती की गई है। लोगों के अनुसार शासन की ओर से कराई जा रही फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रत्येक लेखपाल को 25 जनवरी तक 25 फीसदी कार्य पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया था। कार्य में लापरवाही और शिथिलता के कारण लेखपालों के दिसंबर माह का वेतन बाधित कर दिया गया है।
कर्मचारियों के अनुसार एसडीएम और तहसीलदार के हस्ताक्षर से वेतन बिल पास किया जाता है। इस माह अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं किए जाने से वेतन बिल पास नहीं हो सका है। कर्मचारियों का कहना है कि तनख्वाह न मिलने से बैंकों से लिए गए लोन की किस्त, ईएमआई, घरेलू खर्च के लिए दुकानदारों का कर्ज आदि के भुगतान को लेकर समस्या खड़ी हो गई है।
इस संबंध में एसडीएम अंगद यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही और लक्ष्य पूरा न होने पर लेखपालों का वेतन रोका गया है।