
मरुधरा किसान यूनियन ने जयपुर में 2 मार्च रविवार को शिव मंदिर शिक्षा सागर कॉलोनी गोविंदपुरा सांगानेर में आयोजित होने वाले किसान कुंभ का पोस्टर विमोचन हल्दीघाटी स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम में वृद्धों का आशीर्वाद लेकर किया , साथ ही जयपुर कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम की रणनीति बनाई इस दौरान जयपुर संभाग अध्यक्ष आशीष कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार जैन,देवी सहाय निर्वाण प्रदीप धानका फारूक खान प्रभात आनंद रफीक शाहरुख भीमसिंग राजावत जिला प्रभारी राजुल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
राजस्थान ब्यूरो चीफ चौधरी बलदेव की रिपोर्ट
↵