60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता कुमार सारथी पिता जोहित राम सारथी उम्र 30 वर्ष ग्राम खैरगढी डीपापारा थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0
जप्ति- एचएफ डिलक्स मो0सा0 के पीछे में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर पारदर्शी पन्नी में 10-10 लीटर क्षमता वाली पन्नी में 06 पैकेट लगभग कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये जुमला कीमती – 42,000/- रूपये।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range
जिला सारंगढ बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सट्टा, जुआ, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कडी से कडी कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया है, इसी कडी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्ग दर्शन में मुखबीर कि सूचना पर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील हुई।
प्रकरण में आज दिनांक 01/02/2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम बोरे मुक्ति धाम खैरगढी रोड के पास जाकर अवैध महुआ शराब परिवहन की सूचना पर दबिस दिया गया जो अमित कुमार सारथी पिता जोहित राम सारथी उम्र 30 वर्ष ग्राम खैरगढी डीपापारा थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 के कब्जे से पेश करने पर एक प्लास्टिक बोरी के अंदर पारदर्शी पन्नी में 10-10 लीटर क्षमता वाली पन्नी में 06 पैकेट लगभग कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी अमित सारथी के विरूध्द थाना सरिया में अपराध क्रमांक 18/25 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध करोबार/शराब बिक्री करने वालो के विरूध्द सरिया पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के नेतृत्व में सउनि सुमन कुमार चौहान, प्र0आर0 46 सत्यम कुमार मंडलोई, आर0 177, 368, 88 का सराहनीय योगदान रहा।