बीकानेर
बीकानेर में ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका हुआ महसूस
भूकंप के कारण जमीन हिलने का हुआ अहसास
अब लोग एक-दूसरे को फोन करके पूछ रहे हैं
कि उन्हें भी झटका महूसस हुआ क्या?
अचानक धरती हिलने से बीकानेर में फैली सनसनी
हालांकि अब तक नहीं हुई है कोई अनहोनी
नोखा और लूणकरनसर में भी भूंकप का हुआ है एहसास
सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहे भूंकंप के झटके
सीसीटीवी में वाहन हिलते हुए आ रहे नजर
भूंकप को लेकर मौसम विभाग ने भी की पुष्टि।