A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

इटियाथोक थाना कोतवाली पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम सदर

समाधान दिवस में समाधान न होने से फरियादियों का मोह भंग

इटियाथोक गोंडा
थाना दिवस में फिर एक बार फरियादियों को आश्वासन ही मिल सका।एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान का निर्देश दिया। ज्वालापुरवा पारासराय निवासी अब्दुल कलाम ने गांव के ही खलिहान व बंजर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया था।आज भी प्रार्थना पत्र दिया कि समाधान नहीं हो रहा है। भगवान प्रसाद पांडेय ने कहा कि बिशनपुर तिवारी में मेरी भूमि पर विपक्षी ईश्वर बाबू जबरन कब्जा किए हुए हैं। कब्जा नहीं दे रहे हैं।राज बहादुर पुत्र शिवरतन निवासी पारासराय व रामबरन के बीच रास्ते को लेकर विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। मायाराम पुत्र राम लखन निवासी पारासराय ने कहा कि महीने भर से वह हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर दौड़ रहे है।कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।अयोध्या प्रसाद पुत्र भगवती निवासी बेंदुली ने कहा कि मेरे गाटे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।कब्ज़ा छोड़ नहीं रहे हैं।काफी दिन से इसी को लेकर लगातार समाधान दिवस व तहसील दिवस का चक्कर काट रहे हैं। रामकुमार मिश्र पुत्र भैरव प्रसाद मिश्र निवासी वीरपुर दुबे के टिन शेड व छप्पर में गांव के ही दबंगों ने आग लगा दिया था।इस संबंध में थाना दिवस प्रार्थना पत्र दिया गया। राम अनंत पुत्र संतोषी ने रास्ते के विवाद को निस्तारित किये जाने की मांग की है।राजस्व विभाग से जुड़े छह मामलों को एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!