A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेराजगढ़

नरसिंहगढ़ दुष्कर्म की शिकार नाबालिग बच्ची जीवन के संघर्ष में हारी

 

राजू बैरागी ९९७७४८०६२६

Oplus_131072

नरसिंहगढ़ एक सप्ताह पूर्व शनिवार रात्री कृषि उपज मंडी के पीछे जंगल में दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिक मूकबधिर बच्ची ने लगातार एक सप्ताह जारी जीवन और मृत्यु के संघर्ष में आखिरकार हार गई

Oplus_131072

पीड़िता ने शुक्रवार रात भोपाल मे हमीदिया कमलानेहरू अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया आज प्रशासन ने अंतिम क्रिया की सारी व्यवस्था मुक्तिधाम पर पूर्व से ही कर रखी थी

Oplus_131072

पूरा प्रशासन मुस्तैद रहा पुलिस की देखरेख मे पीड़िता के शव को एंबुलेंस से सीधे मुक्तिधाम के बाहर लाया जहां परिवार जन पूर्व से ही उपस्पथित थे इसके बाद परिवार जनों द्वारा दोपहर 3 बजे बलिका की अंतिम क्रिया सम्पन्न की गई

Oplus_131072

 

अन्तिम क्रिया में तहसीलदार विराट अवस्थी, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा डीएसपी आलोक कुमार शर्मा पूरे दल बल के साथ उपस्थित रहे , सभी ने बच्ची को पुष्पांजलि ओर श्रद्धांजलि दी इस गंभीर मुद्दे पर एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा हमारे प्रयास जारी हैं

अपराधियो को बख्शा नहीं जायेगा इसके पूर्व में बालिका के परिवार को शासन की ओर से एसडीएम सुशील कुमार ने एक लाख रुपए का चेक, रेडक्रॉस से दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की ओर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया विधायक प्रतिनिधि सुदीप शर्मा भी पीड़िता के परिवार जनों से मिले और पांच हजार रुपए अन्तिम क्रिया के लिए प्रदान किए उन्हे हिम्मत बंधाई वही मंडल अध्यक्ष देवेंद्र परमार ने बताया कि इस गंभीर घटना के कारण नगर मे आज दिल्ली में मिली विजय के जश्न को नही मनाने का निर्णय संगठन ने लिया है

Oplus_131072

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!