A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एक शाम अनाथ एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के नाम भव्य विशाल जागरण 22 को

एक शाम अनाथ एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के नाम भव्य विशाल जागरण 22 को

एक शाम अनाथ एवं दिव्यांग छात्र – छात्राओं के नाम भव्य विशाल जागरण 22 को

हैदराबाद बिरमगुड़ा स्थित सीरवी समाज आईमाता जी मंदिर ( बडेर)तेलंगाना आईलापुर में प्रेस जगदीश सीरवी विज्ञाप्ति व बुधाराम काग ने बताया कि एक शाम अनाथ एवं दिव्यांग छात्र – छात्राओं नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश डांगी एण्ड पार्टी, बाल कलाकार राकेश वैष्णव रात्रि में मारवाड़ी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे वहीं मंच का संचालन जेठूसिंह राजपुरोहित द्वारा किया जाएगा। इसी अवसर पर पिछले कही वर्षों से संस्थान को सहयोग करने वाले भामाशाहों को संस्था के संस्थापक हुक्माराम भाटी द्वारा सम्मानित भी जाएगा। सत्य प्रेम करुणा सेवा संस्थान, राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले 15 वर्षों से केवल जन सहयोग से चल रही है। यह संस्थान जो कोरोना काल में भजन गायक द्वारा प्रतिदिन लाईव प्रसारण कर के संस्था को चलाया गया था आज संस्था भव्य भवन निर्माण किया जा रहा है सभी भामाशाह द्वारा भवन निर्माण के लिए चढ़ कर बढ़कर भाग लेकर भवन निर्माण जल्दी से जल्दी किया जाएगा। यह संस्था हर राज्य में विशाल जागरण द्वारा संस्थान का प्रचार प्रसार किया है सा हैदराबाद सर्व समाज द्वारा विशाल जागरण सफल बनाने कार्य किया जारा है भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है समस्त सर्व समाज से निवेदन है कि आप समय पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे सा लाईव प्रसारण बीआर एस राजस्थानी चैनल भगवानराम राठौड़ द्वारा होगा। साउंड आपरेटर बबलू द्वारा होगा सा

Back to top button
error: Content is protected !!