A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

लोहिया नगर में शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा

शिव मंदिर नहीं रहने से महिलाओं को दिक्कत

  • शिव पार्वती मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
    फोटो – कार्यक्रम में मौजूद लोग
    गोड्डा। शहर के लोहिया नगर स्थित

    कार्यक्रम में उपस्थित लोग

    हनुमंत अखाड़ा मंदिर में नवनिर्मित शिव पार्वती मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुधाम, बौसी बिहार के पंडित रतीश चंद्र झा के मार्गदर्शन में पुरोहितों के सहयोग से कराया गया। इस मंदिर में निर्माण कार्य में शहर के प्रतिष्ठित अनेकों चिकित्सकों व समाज के प्रबुद्धजनों, समाजसेवीयों एवं मोहल्ले वासी भी शामिल थे। लोहियानगर स्थित शिव पार्वती मंदिर नहीं रहने के कारण महिलाओं और भक्तजनों को पूजा पाठ करने में समस्या होती रहती थी। जिसको लेकर हनुमंत अखाड़ा सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में बैठक आहूत करवाते हुए मंदिर निर्माण का प्रस्ताव लिया गया और लगभग 1 वर्ष के अंदर शिव पार्वती मंदिर निर्माण कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर से शिवपुर शिवगंगा तालाब से कलश यात्रा निकाली गई साथ ही साथ सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण भी कराया गया। कलश यात्रा एवं नगर भ्रमण के दौरान सभी भक्तजनों के हाथों में भगवा ध्वज भी लहराया गया साथ ही साथ सभी भक्त भक्ति रस में गाते बजाते झूमते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर में शिवलिंग,पार्वती माता, नंदी बाबा, भैरव बाबा, गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर परिसर के पुजारी श्रवण पांडे भी पुजनोत्सव में शामिल थे। मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ एसके चौधरी, डॉ प्रभा रानी, डॉ बनदेवी झा, डॉ विपिन कुमार, डॉ श्याम जी भगत, डा डीके चौधरी, डॉ रामजी भगत, गप्पु सिन्हा, श्रवण अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल भवेश सिन्हा, गौरीशंकर मिश्रा, आनंद केवलम, दिवाकर झा, किरण मंडल, अशोक यादव, समीर दुबे, तेज नारायण साहा, दीपक दुबे दीपक सिंह, चंदन कुमार दीपक कुमार, अरुण चौधरी, सुनीता देवी के साथ अन्य गणमान्य के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य पूरा कराया गया। 18 फरवरी से 20 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा के उपरांत 26 फरवरी को शिवरात्रि पूजन का भी समिति द्वारा पूजनोत्सव कार्यक्रम कराए जाने की जानकारी दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!