
बदायूँ: जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- बदायूँ, 24 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज
Oplus_131072 सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभिन्न स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित सभी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही, परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों का कड़ाई से पालन करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
( रिपोर्ट- भूदेव प्रसाद बदायूँ)
वंदे भारत लाइव टीवी