कोरिया जिले के सोनहत छिंगुरा से बेलिया के बीच एवं नर्सरी के पीछे प्लांटेशन मैं लगे सागौन के बड़े-बड़े मोटे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है लाखों का खेल बदस्तूर जारी है लेकिन विभाग के किसी भी बड़े अफसरों का कोई एक्टिविटी नजर नहीं आता अभी तक गहरी नींद में डूबे हैं।
इस तरह का लापरवाही बरतना कोई कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है कई बार विभाग को खबर के माध्यम से अवगत भी कराया जाता है पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इससे स्पष्ट होता है की विभाग के कई बड़े अफसरों की भी संलिप्तता हो सकती है।
बयान ÷÷ सोनहत के लगभग पुरे क्षेत्र में इसी तरह का शिकायत मिल रहा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की लड़ाई ही जल जंगल ज़मीन की है और इसका रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है हमारे मूल निवासी का जीवन इसी पर आधारित है हम वन विभाग के सी. सी. एफ. से शिकायत एवं कार्यवाही की मांग करते हैं कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन भी करेंगे।
द्वारिका सिंह मरकाम
जिला उपाध्यक्ष गों ग. पा. जिला कोरिया।