
आज जेपीआर हॉस्पिटल की तरफ से श्री श्री शतचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ 28 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजन के दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका विधिवत्त उद्घाटन जेपीआर हॉस्पिटल के निदेशक जयप्रकाश कश्यप एवं श्री अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष आयोजक श्री श्री सत चंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्री कैलाश यादव श्री दीपू यादव गोपाल शरण चौधरी पूर्व मुखिया गोटिया पंचायत सतीश कुमार यादव सचिव यज्ञ कमेटी श्री विक्की यादव कोषाध्यक्ष कमलेश पाल सुजीत पासवान श्री राजा यादव द्वारिका भगत वार्ड सदस्य भूतिया वार्ड नंबर 13 श्री जमींदार यादव वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 14 श्री जयप्रकाश यादव श्री आरिफ यादव श्री विनोद यादव आदि उपस्थित थे जेपीआर हॉस्पिटल के निदेशक जयप्रकाश कश्यप के द्वारा सभी आयोजकों को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया इस दौरान पूर्व प्रथम दौर में आयोजकों का चिकित्सा जांच कराया गया एवं आम जनों के लिए शुरू किया गया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़