A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

कार से बकरी चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार मैनपुरी पुलिस ने कार तमंचा दो चोरों सहित बकरियां बरामद

जिला संवाददाता हरी ओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मैनपुरी के बिछुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो  सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास वैगनआर  कार चोरी की गई बकरियां और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।

बिछुवा थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया की क्षेत्र में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं हो रही थी चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध कार की  पहचान की कुछ दिन पहले गांव मितकर  मे चोरी के दौरान एक किसान की पत्नी सुषमा जाग गई चोरों ने पत्थर से उस पर हमला कर दिया इस मामले  में परिजनों ने  एफआईआर दर्ज कराई थी  सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों  की पहचान हुई ।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपी की पहचान शहजादे  पिता वीरा बंजारा और आरिफ पिता इरफान के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!