
मैनपुरी के बिछुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास वैगनआर कार चोरी की गई बकरियां और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।
बिछुवा थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया की क्षेत्र में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं हो रही थी चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध कार की पहचान की कुछ दिन पहले गांव मितकर मे चोरी के दौरान एक किसान की पत्नी सुषमा जाग गई चोरों ने पत्थर से उस पर हमला कर दिया इस मामले में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान हुई ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपी की पहचान शहजादे पिता वीरा बंजारा और आरिफ पिता इरफान के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है।