A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

जालौन जनपद में 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया

दिनांक-दिनांक-02/03/2025 रविवार को जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किय गया जिनमें 40 चिकित्सको तथा 144 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 779 पुरूषो तथा 601 महिलाओं सहित 1634 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 254 बच्चों भी शामिल थे 40 आयुष्मान कार्ड बनाये गये
व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया। 35 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा 08 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी 12 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया 44 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया 07 रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। 102 बुखार के रोगी 251 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 194 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 100 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 269 त्वचा सम्बन्धी रोगों के रोगी 04 खून की कमी के तथा 50 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें तथा उनको उपचार प्रदान किया गया। दिनांक 02 मार्च को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा द्वारा 2.20 अपरान्ह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौरा में आयोजित मुख्य मंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया डॉ अरिसुदन फार्मासिस्ट हिमांशु जे आर डॉ आशीष एल टी दीपक उपस्थित मिले निरीक्षण के समय तक 102 रोगियों को देखा गया एवं दवा दी गई था 16 मरीज़ों की खून की जाँच की गई थी रोगियों की डायग्नोसिस एवं दी गई दवा तथा मोबाइल न. अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया 2.50 अपरान्ह शहरी स्वास्थ्य केंद्र तुफैल पुरवा में आयोजित मुख्य मंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया डॉ विष्णु गोपाल फार्मासिस्ट प्रदीप और स्टाफ नर्स शशि तथा राम कुमारी उपस्थित मिले निरीक्षण के समय तक 31 रोगियों को देखा गया था और दवा दी गई थी रोगियों की बीमारी दिये गये उपचार और मोबाइल नम्बर अंकित करने के निर्देश दिये। 3.15 बजे अपरान्ह पी एच सी आटा में आयोजित मुख्य मंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया डॉ अशोक कुमार एवं एल टी राजेश शुक्ला समय से पहले चले गये थे इनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है एवं चेतावनी जारी की जा रही है निरीक्षण के समय 58 रोगियों को देखा गया था और दवा दी गई थी 13 रोगियों की खून की जाँच की गई थी

रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

संपर्क 8423634390

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!