
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने बजट भाषम में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 18 से 50 साल तक की महिलाओं प्रति माह 2500 रुपए देती है. इसका उद्देश्य नारी को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि सशक्त एवं समर्थ राज्य एवं समाज बनाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी, सामाजिक रूप से सशक्त, मानसिक रूप से सजग और विकसित बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित किया है.
झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा है कि इस योजना के तहत प्रति महिला प्रति माह 2500 रुपए की राशि दी जाती है. उन्होंने झारखंड सरकार के बजट में 13,363 करोड़ 35 लाख रुपए का प्रावधान किया है.