A2Z सभी खबर सभी जिले की

जनहित में मार्च के अंतिम रविवार को भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय

जनहित में मार्च के अंतिम रविवार को भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

लखनऊ। प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी उप-निबंधक कार्यालय मार्च 2025 के अंतिम रविवार को भी सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे। इस दिन विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से संपादित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और विभाग को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के दृष्टिगत और मार्च माह में होली एवं नवरात्रि के त्योहारों को देखते हुए अचल संपत्तियों के पंजीकरण की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस दौरान सार्वजनिक अवकाश अधिक होने के कारण आमजन को असुविधा न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि मार्च 2025 के अन्य अवकाश दिवस अथवा रविवार को उप-निबंधक कार्यालयों को पंजीयन कार्य हेतु खोले जाने के संबंध में स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है, जिससे पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और लोगों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!