
नेशनल लोक अदालत का आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर से प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री अखिलेश जोशी द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।
इसके पश्चात् प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जोशी की अध्यक्षता में 05 मार्च को जिला न्यायालय मण्डलेश्वर के सभागृह में 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में से राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले, पारिवारिक विवाद, कुटुम्ब न्यायालय के मामले, मोटर दावा प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिवक्ताओं से चर्चा की गई।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी द्वारा अधिवक्ताओं से कहा गया कि नेशनल लोक अदालत विभिन्न राजीनामा योग्य प्रकरणों को निपटारे का एक बेहतर माध्यम है। लोक अदालत में सभी अभिभाषक अपना सहयोग दे, जो प्रकरण राजीनामा योग्य है, उसका निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जा सकता हैं। इस दौरान विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी नेशनल लोक अदालत मोहम्मद मूसा खान एवं तृतीय जिला न्यायाधीश मसूद एहमद खान ने अधिवक्ताओं से कहा कि लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों के निराकरण में आने वाली समस्याओं के लिए सुझाव दिये एवं लोक अदालत को सफल बनाने में सबके सहयोग की बात कही गई।
अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ कार्तिक जोशी द्वारा नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करने में सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम का आभार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर प्रीति जैन ने किया। बैठक में श्रीमती मैरी मार्गेट फ्रासिंसडेविड, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मण्डलेश्वर, चतुर्थ जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश भगवानदास राठौर, द्वितीय जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी, न्यायाधीश महेन्द्रसिंह, शिवांगनी भट्ट, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ मण्डलेश्वर कार्तिक जोशी, सचिव, अधिवक्ता संघ अजय कुमार वर्मा ठाकुर एवं अधिवक्तागण जीडी अग्रवाल, एस.एल. यादव, सी.एस. शर्मा, सौरभकुशवाह, रूपेश शर्मा, निशा कौशल, अन्य अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेन्टियर दुर्गेश कुमार राजदीप एवं जोजू एम.आर. उपस्थित रहे।