
राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को
बांदा। आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण डा. बब्बू सारंग ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बन्धी वाद आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।
चकबंदी कराने और श्मशान घाट की मांग
बांदा। जसपुरा कस्बे के ग्रामीणों ने मांगों का ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। बताया कि ग्राम पंचायत में आज तक चकबन्दी नहीं हुई है। 25 हजार आबादी का गांव है। पर श्मशान घाट नहीं है।अग्निशमन केन्द्र भी नहीं है। धनंजय सिंह, अंशु गुप्ता, अजय वर्मा, दयाराम सोनकर, जय करण सिंह परिहार, रवि सिंह, राम सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुधीर साहू आदि मौजूद रहे।