
दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
जनपद सोनभद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को हाई स्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक विनय कुमार श्रीवास्तव एवं केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार कनौजिया के उपस्थिति में विद्यालय केआंतरिक सचल दस्ता के टीम द्वारा गेट पर तलाशी लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई इस दौरान डायट प्राचार्य के सुनील कुमार टीम प्रभारी के द्वारा दुद्धी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी,राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी,सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी, जेपी इंटर कॉलेज जोरूखाड़,शिवम इंटर कालेज महुली ,एवं आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली में पहुंच कर प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं कक्षनिरीक्षको एवं परीक्षार्थियों को चेक किया ।
और उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक व नकल विहीन हो रहा है। और जिले में बने कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी किया जा रहा है।