
पीलीभीत। कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया खास मठ मंदिर पर बुधवार को ब्रह्मलीन योगी भीकम नाथ जी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपूर्व सिंह ब्लॉक प्रमुख पूरनपुर प्रतिनिधि, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान पुत्र ऋतुराज पासवान, स्वामी प्रवक्तानंद बरखेड़ा विधायक प्रतिनिधि एवं नि. प्रधान लालपुर मिलाप सिंह ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं ब्रह्मलीन योगी भीकमनाथ जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी। उसके बाद ब्रह्मलीन योगी भीकमनाथ महाराज जी की समाधि की नीव रखी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव जी ने किया, पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभी ने योगी भीकम नाथ महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके चरित्र पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में पहुंचे सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सत्संग सुना, कार्यक्रम में समाजसेवी और नि. प्रधान आसपुर रामगोपाल, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी पीलीभीत अमित मिश्रा,श्री कृष्ण शर्मा ने भी विचार रखे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विचित्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनोज शुक्ला ग्राम प्रधान शाहगढ़,रामचंद्र लाल पासवान ग्राम प्रधान जमुनिया खास,धर्मेंद्र वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्रह्मपाल यादव अध्यक्ष जनकल्याण सुरक्षा संघ, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्वाला प्रसाद राठौर, किसान इंटर कॉलेज प्रबंधक मनोज कुमार वर्मा, व्यापार मंडल जमुनिया अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा,हरिप्रसाद गुप्ता हरिशंकर यादव,अजय वर्मा,कृष्ण पाल,इंद्रजीत,सजंय वर्मा, रोहित कुशवाह पासवान,रामकुमार भॊजवाल,राजकुमार वर्मा,ऋषि पाल यादव,सुरेश सक्सेना मान सिंह कुशवाहा, माया देवी, मधु देवी, मनीराम मिश्रा,सहित क्षेत्र एवं दूर दराज के गुरुभक्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.