जोधपुर, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ती जोशी ने बताया कि थाना हल्का क्षेत्र ओसियां के ग्राम तापू में हुई रात्रि के समय नकबजनी में सक्रिय चोर चौरी की वारदात करने वाला शातिर चोर हरूण खा पुत्र श्री भीखे खा मुसलमान उम्र 35 पेशा मजदूरी निवासी जाटा बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को पुलिस थाना औसियां टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रार्थी श्री खींयाराम पुत्र श्री सुरजाराम राव उम्र 62 साल पेशा मजदुरी निवासी तापु पुलिस थाना ओसियां ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि मेरा मकान बई का बास, तापू में आया हुआ है। मैं परिवार सहित बाहर हिमाचल प्रदेश मजदूरी का काम करने गया हुआ था तथा मेरे मकान में ताला लगा हुआ था। दिनांक 24.03.2025 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में घुसकर मकान का मेन गेट, रसोई का दरवाजा, कमरे का दरवाजा, 04 बारी, घरेलु घर का सामान, संपूर्ण सामान पीकअप में डालकर रात को ले गये। दिनांक 25.03.2025 को गांव के लोगों द्वारा फोन से मुझ प्रार्थी को सूचना मिली तो मैं दिनांक 26.03.2025 को रात को पहुंचा और देखा तो मेरे घर के सभी दरवाजे व सामान गायब था। इस प्रकार अज्ञात चोरों ने मेरे घर का संपूर्ण सामान दरवाजा सहित लेकर भाग गये। वगेरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हवाले मन सउनि रामप्रकाश के जिम्मे किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हल्का क्षेत्र के ग्राम तापू में हुई नकबजनी की उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये रात्रि के समय में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो का जल्द खुलासे के आवश्यक निर्देश थानाधिकारी ओसियां को दिये। जिस पर श्री भोपालसिंह लखावात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण व श्री जब्बरसिंह चारण वृताधिकारी वृत औसियां के निर्देशानुसार औसियां थानाधिकारी श्री राजेन्द्र चौधरी निुप. के नेतृत्व में थाना से रामप्रकाश सउनि, कानि. देवाराम, भाकरराम, आशाराम, शिवराम, धनाराम, जालाराम कानि चालक की टीम गठित की जाकर तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर थाना हल्का क्षेत्र के ग्राम तापू में प्रार्थी के मकान के आस पास सीसीटीवी फुटेज का चैक किया जाकर संदिग्ध हरूण खा पुत्र श्री भीखे खा मुसलमान उम्र 35 पेशा मजदूरी निवासी जाटा बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर मनोविज्ञानिक रूप से पुछताछ की गई तो प्रार्थी श्री खीयाराम के मकान का मेन गेट, रसोई का दरवाजा, कमरे का दरवाजा, 04 बारी को तोडकर घर में रखा अन्य घरेलु घर का सामान चोरी करने की वारदात करना स्वीकार की उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरित माल मसरूका को बरामद करने हेतु न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर चोरित माल मसरूका को बरामद किया गया व उक्त घटना में शरीक मुलजिम हिराराम पुत्र सोहनलाल हरिजन निवासी तापू पुलिस थाना ओसियां की तलाश जारी है। उक्त मुलजिम सातिर व आले दर्जे का चौर व बदमाश है।
आगरा में रामनगर भुजरिया मेले का योगेंद्र उपाध्याय ने किया।
11/08/2025
कलेक्टर मऊगंज के द्वारा खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्यबाई।
11/08/2025
छत्तीसगढ़ पुलिस की तीसरी कोशिश की तैयारी, 77 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी निदेशकों को प्रोडक्शन पर ले जाने का मामला
11/08/2025
धमतरी-कुरुद:- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 12 साल के बच्चे की मौत, इलाके में आक्रोश
11/08/2025
दिल्ली में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन — संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर अखिलेश यादव सड़क पर उतरे, धरना जारी
11/08/2025
श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते मे बढ़ी दर पर राशि हस्तानंत्रण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता मे आयोजित की गईं l
11/08/2025
कानपुर में सेक्स वीडियो से ब्लैकमेल का खौफनाक अंजाम — आधी रात बुलाकर प्रेमी संग मिलकर युवक की हत्या, पिता भी गिरफ्तार
11/08/2025
मेरठ में मीट-मुर्गा व्यापारी की दबंगई — बकाया मांगने पर कर्मचारी को बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
11/08/2025
फतेहपुर में विवादित स्थल पर बड़ा बवाल — बैरिकेड्स तोड़कर घुसी हजारों की भीड़, मंदिर-मकबरे के दावे पर बवाल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
11/08/2025
लुधियाना पंजाब श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा संचालित दीवान टोडरमल सेवा रसोई के पांचवे स्थापना दिवस समारोह में मशहूर हास्य कवि दिनेश बावरा ने बांधा शमा दर्शकों ने लगाए हंसी के ठहाके माहौल हुआ खुशनुमा… पानी बचाने का दिया संदेश
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!