A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

रात्री में सुने मकान का दरवाजा, खिडकिया तोडकर हुई चोरी खुलासा।

पुलिस थाना औसिंया टीम की आसूचना के आधार पर कार्यवाही।

जोधपुर, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ती जोशी ने बताया कि थाना हल्का क्षेत्र ओसियां के ग्राम तापू में हुई रात्रि के समय नकबजनी में सक्रिय चोर चौरी की वारदात करने वाला शातिर चोर हरूण खा पुत्र श्री भीखे खा मुसलमान उम्र 35 पेशा मजदूरी निवासी जाटा बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को पुलिस थाना औसियां टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  प्रार्थी श्री खींयाराम पुत्र श्री सुरजाराम राव उम्र 62 साल पेशा मजदुरी निवासी तापु पुलिस थाना ओसियां ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि मेरा मकान बई का बास, तापू में आया हुआ है। मैं परिवार सहित बाहर हिमाचल प्रदेश मजदूरी का काम करने गया हुआ था तथा मेरे मकान में ताला लगा हुआ था। दिनांक 24.03.2025 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में घुसकर मकान का मेन गेट, रसोई का दरवाजा, कमरे का दरवाजा, 04 बारी, घरेलु घर का सामान, संपूर्ण सामान पीकअप में डालकर रात को ले गये। दिनांक 25.03.2025 को गांव के लोगों द्वारा फोन से मुझ प्रार्थी को सूचना मिली तो मैं दिनांक 26.03.2025 को रात को पहुंचा और देखा तो मेरे घर के सभी दरवाजे व सामान गायब था। इस प्रकार अज्ञात चोरों ने मेरे घर का संपूर्ण सामान दरवाजा सहित लेकर भाग गये। वगेरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हवाले मन सउनि रामप्रकाश के जिम्मे किया गया।

      जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हल्का क्षेत्र के ग्राम तापू में हुई नकबजनी की उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये रात्रि के समय में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो का जल्द खुलासे के आवश्यक निर्देश थानाधिकारी ओसियां को दिये। जिस पर श्री भोपालसिंह लखावात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण व श्री जब्बरसिंह चारण वृताधिकारी वृत औसियां के निर्देशानुसार औसियां थानाधिकारी श्री राजेन्द्र चौधरी निुप. के नेतृत्व में थाना से रामप्रकाश सउनि, कानि. देवाराम, भाकरराम, आशाराम, शिवराम, धनाराम, जालाराम कानि चालक की टीम गठित की जाकर तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर थाना हल्का क्षेत्र के ग्राम तापू में प्रार्थी के मकान के आस पास सीसीटीवी फुटेज का चैक किया जाकर संदिग्ध हरूण खा पुत्र श्री भीखे खा मुसलमान उम्र 35 पेशा मजदूरी निवासी जाटा बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर मनोविज्ञानिक रूप से पुछताछ की गई तो प्रार्थी श्री खीयाराम के मकान का मेन गेट, रसोई का दरवाजा, कमरे का दरवाजा, 04 बारी को तोडकर घर में रखा अन्य घरेलु घर का सामान चोरी करने की वारदात करना स्वीकार की उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरित माल मसरूका को बरामद करने हेतु न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर चोरित माल मसरूका को बरामद किया गया व उक्त घटना में शरीक मुलजिम हिराराम पुत्र सोहनलाल हरिजन निवासी तापू पुलिस थाना ओसियां की तलाश जारी है। उक्त मुलजिम सातिर व आले दर्जे का चौर व बदमाश है।
Back to top button
error: Content is protected !!