
चौकी कालांवाली शहर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से लापता हुए बच्चे को मात्र डेढ़ घंटे में ढूंढकर परिजनों के किया हवाले
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
परिजन अपनी खोए हुए बच्चे को वापिस पाकर हुए खुश व की डबवाली पुलिस की सराहना
डबवाली 28 मार्च । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस द्वारा जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्रवाई करते हुए सभी थाना एवं चौकियों ने तत्परता दिखाते हुए खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है और इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है व उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है । इस ऑपरेशन में एक नया आयाम स्थापित करते हुए चौकी कालांवाली शहर पुलिस ने मात्र डेढ़ घंटे में घर से खोए हुए बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है । अपने खोए हुए बच्चे को वापिस पाकर अभिभावक खुश हुये व डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया ।
इस मामले में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी कालांवाली शहर PSI सुनील कुमार ने बताया कि 27.03.2025 को कुलवीर सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी मंडी कालांवाली ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उनका पोता हरजोत खेलते-खेलते घर से कहीं चला गया था जो शिकायतकर्ता की दी हुई बच्चे की फोटो के आधार पर तत्परता से छानबीन की गई तो खोया हुआ बच्चा मंडी कालांवाली के हनुमान मंदिर में मिला जिसे उसके दादा के हवाले किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने कहा है कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में यदि मूक बधिर या गुमशुदा छोटे बच्चे या मानसिक तौर पर बीमारी की स्थिति में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें । इसके अलावा खोया-पाया पोर्टल पर गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे से संबंधित उसकी फोटो या वीडियो भी डाली जा सकती है । यह पोर्टल सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह काम करेगा । कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर गुमशुदा बच्चों या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की फोटो और उससे संबंधित जानकारी डाल कर किसी असहाय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटा सकते हो । पुलिस प्रशासन ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा है कि यदि आपके आसपास मानसिक परेशानी, शारीरिक बिमारी या किसी अन्य कारणवश अगर कोई बच्चा,महिला या मूक बधिर अपने परिवार से बिछड़ गया है,और वह अपने परिवार तक पहुँचने में सक्षम नही है,तो ऐसे बच्चों का पूर्ण विवरण जुटाकर उनको वेरीफाई कर अपने मोबाइल फोन में खोया-पाया एप में डाउनलोड उनका विवरण फोटो सहित दर्ज करें ताकि एप के माध्यम से गुमशुदा महिला, पुरुष व बच्चे के बारे में परिजनों तक जानकारी पहुंच सके । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।