A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसबसे हाल की खबरें

कैरोसिन भरा टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होगया

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: महाराष्ट्र के मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक केरोसिन से भरा हुआ टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टैंकर के फ्लाईओवर से नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई। यह घटना महाराष्ट्र के पालघर के मानोर क्षेत्र के मसाण नाका के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे की है। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार यह पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार टैंकर चालक के टैंकर पर से नियंत्रण खो देने से टैंकर बेकाबू होकर फ्लाईओवर के किनारे से टकराकर बीस फीट ऊंचाई से पुल के नीचे सर्विस रोड पर जाकर गिर गई और टैंकर में आग भी लग गई। इस हादसे से हाईवे लगभग दो घंटे तक बंद रहा। बाद में हाईवे को खोल दिया गया। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए साथ में फायर बिग्रेड टीमें भी मौके पर पहुंची। हादसे की जांच जारी है। शीघ्र ही मामले की रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!