A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराजवर्ल्डकप 2023
Trending

गांव में तैनात पुलिस फोर्स

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हंडिया में ढोकरी गांव की महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध किया। ठेकेदार पर हमला करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी महिलाओं ने पथराव किया। एक युवक घायल हुआ है जबकि एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

संवाद सूत्र, हंडिया। ढोकरी गांव स्थित बस्ती में शराब की दुकान खोलने का यहां रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया। ठेकेदार पर हमला करते हुए कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की तो पथराव कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई।

आसपास के थाने की पुलिस पहुंची और फिर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जबकि एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शराब के ठेकेदार की तहरीर पर कई को नामजद करते हुए 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ढोकरी गांव स्थित बस्ती में शराब की दुकान खुलनी थी। सोमवार को दुकान का ठेका लेने वाला पहुंचा तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने शराब की दुकान बस्ती में न संचालित किए जाने संबंधित प्रार्थना पत्र हंडिया पुलिस को दिया।

कहा गया कि बस्ती में शराब की दुकान खुलने से सभी के परिवार प्रभावित होंगे। महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। मंगलवार को दिन में ठेकेदार बस्ती में शराब की दुकान खोलने के लिए पूजा पाठ करने पहुंचा। इसकी जानकारी बस्ती में रहने वाले लोगों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे। सर्वप्रथम महिलाएं अपने-अपने घरों से बाहर निकल आईं और हो-हल्ला करने लगीं।

पुरुष भी बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करने लगे। ठेकेदार ने कुछ बोला तो विवाद शुरू हो गया। उसकी कार पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया। यह देखकर ठेकेदार वहां से भागा और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

शराब की दुकान को लेकर बातचीत करनी शुरू की तो आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम का कहना है कि जब पथराव हो रहा था तो युवक भाग रहा था, वह गिरकर घायल हुआ है। मामले में ठेकेदार की तहरीर पर कई को नामजद करते हुए 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में फोर्स तैनात की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!