
सिद्धार्थनगर में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर इटवा में हिंदू युवा वाहिनी ने देवी जागरण का भव्य आयोजन किया। हिंदू नववर्ष महोत्सव में पूरी रात भक्तिमय माहौल रहा।
भोजपुरी स्टार गायक आलोक कुमार ने भजन और भक्ति गीतों से समां बांध दिया। उनके सुरीले गायन ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्टेज पर कलाकारों की देवी गीतों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच श्रोता झूमते रहे।माता के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, आरती और गणेश वंदना से हुआ। डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ने हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिंदू नववर्ष सनातन परंपरा, संस्कृति और राष्ट्र का प्रतीक है।
आयोजक संजय मिश्रा और आयोजन समिति ने अतिथियों
और कलाकारों को चुनरी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुंदर झांकी की भी प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास जायसवाल, चंद्र प्रकाश, राम कृपाल चौधरी, गणेश प्रसाद, आनंद छपड़िया समेत कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.