
कटनी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस द्वारा ग्राम धनगवां में हुई हत्या के फरार आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया ।
आपकों बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका झिन्ना बाई के पुत्र अनुज सिंह पिता गोविंद सिंह
गोड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां खड़खड़ा मोहल्ला थाना बडवारा जिला कटनी (म0प्र0) ने रिपोर्ट किया कि
दिनांक 30/03/2025 को मै अपने मामा नरेश सिंह के यहां ग्राम झिर्री मे था सुबह करीब 08/50 बजे मुझे मेरे पडोस मेरहने वाला प्रशन्नू यादव अपने मोबाइल फोन नं. 8103101559 से मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता ने मां को
लोहे की रोड से मारा है तुम्हारी मां सीरियस है जल्दी से आ जाओ तब मै अपने मामा के लडके रमन सिंह के साथ
मोटर साईकिल से झिर्री से अपने घर ग्राम धनगवां आकर देखा तो मेरी मां घर के सामने रोड किनारे मृत हालत मे पडी
थी जिनके सिर से खून बहकर नीचे पड़ा है मेरी मां के सिर मे और चेहरे मे गंभीर चोटे लगी है मेरे पिता गोविंद सिंह ने
हत्या करने के उद्देश्य से मेरी मां को लोहे की राड से मारकर हत्या कर दिया है। की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध
क्र. 204/25 धारा-103 (1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मामले की मृतिका के फरार आरोपी पति
की पता तलाश हेतु थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से टीम द्वारा
अविलंब तत्तरता से कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी गोविंद सिंह गोंड़ की पता तलास हेतु ग्राम कोको डबरा,
मोहनपानी, कारीबराह, पनसोखर, परसेल, अमराडांढ़ के जंगलो में लगातार प्रयास किया गया । आरोपी गोविंद सिंह
पिता धूप सिंह गौड़ उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां खड़खड़ा मोहल्ला की तलाश पतासाजी के दौरान पता चला कि
आरोपी ग्राम भलवारा हार में कहीं छिपा बैठा है। जो बताए हुए स्थान पर टीम द्वारा पहुंचने पर देखा तो आरोपी
झाड़ियों के बीच बैठा मिला जिसको घेराबंदी कर स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। आरोपी द्वारा मौके पर मेमोरण्डम
कथन में बताया गया कि घटना दिनांक को सुबह करीब 8:30 बजे में मेरी पत्नी झन्ना बाई अपने मायके जाने की जिद
करने लगी जिसको मैंने जाने से मना किया था तो वह मना करने की बात को लेकर मुझसे लड़ाई करने लगी थी । तब
मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी झन्ना बाई को उसके सिर में एवं चेहरे में सब्बल से मारकर हत्या कर दिया था। घटना
में प्रयुक्त लोहे की राड को आरोपी के द्वारा कमरे के अंदर से निकाल कर पेश किया। जिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक
जप्ती पत्रक के जप्ती की गई। आरोपी गोविंद सिंह गोंड़ पिता स्व. धूप सिंह गोंड़ उम्र 47 साल निवासी ग्राम खड़खड़ा
मोहल्ला घनगवां को दिनांक 03.04.2025 को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.