टनकपुर से 20 किलो मीटर पहाड़ों पर स्थित है मां पूर्णागिरि माता का मंदिर है। अभी नवरात्रों पर माता पूर्णागिरि के मन्दिर पर भक्तों की भीड़ लग रही है । जहा पर भक्तों की भीड़ आने जानें वाले रास्ते में भीड़ से जाम लग रहा है। जिसके कारण दूर से आने जाने वाले भक्तों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।माता रानी के दर्शन करने से हर भक्त की मुराद पूरी होती है और माता पूर्णागिरी की कृपा सब भक्तो बनी रहती है। और हर साल के भाती इस साल भी मार्च के दो सप्ताह के बाद मेला चालू हो जाता है । और पूरी गर्मी तक मेला लगता है।