
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने वक्फ बिल के स्वागत में 51 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया। यह भोग हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया।
➡लखनऊ में पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने 21 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद किए। इन फोन को अब उनके वास्तविक धारकों को वापस किया जा रहा है।
➡लखनऊ में एक साल में 2.30 करोड़ राजस्व मामले निस्तारित किए गए, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का परिणाम है। इस दौरान 95.37 प्रतिशत वादों का निस्तारण किया गया, जिससे जमीन संबंधी विवादों में भारी कमी आई। निस्तारण में वाराणसी, गोंडा और संतकबीरनगर ने प्रमुख भूमिका निभाई।
➡लखनऊ में सुभासपा नेता जफर नकवी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ओपी राजभर के बयानों से आहत होकर यह कदम उठाया और राजभर पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया। नकवी के इस्तीफे से सुभासपा में एक नई राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है।
➡लखनऊ-शराब की दुकान खोलने का हुआ विरोध, हुसैनगंज के उदयगंज में विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल, लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-कॉर्पस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पर महिला का आरोप, इलाज में लापरवाही से पति की मौत का आरोप लगाया, हार्निया की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती किया था, अस्पताल स्टाफ पर परिजनों से मारपीट, अभद्रता का आरोप, PGI इलाके में अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा
➡गोंडा के कर्नलगंज में 9 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। मासूम की मौत रस्सी गले में फंसने से हुई, जो हादसा प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना कोतवाली करनैलगंज के हीरापुर कमियार इलाके की है।
➡बरेली में पुलिस ने सट्टा लगाते 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सट्टेबाजों के पास से 91,330 रुपए और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। सट्टेबाज लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में लिप्त थे। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय की अगुवाई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर से सभी को गिरफ्तार किया।
➡फर्रुखाबाद के गौसपुर गांव में शादी के कार्ड बांट रहे युवक पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक के साथ-साथ बीच बचाव करने आए उसके मामा को भी दबंगों ने जमकर पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, मामा की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया। यह घटना थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव की है।
➡झांसी में IPL में लाखों का दांव लगा रहे चार सटोरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 55 हजार रुपये और 5 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपित निर्माणाधीन मकान में ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरक्षा गेट के पास का है।
➡कन्नौज में महर्षि कश्यप जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो महर्षि कश्यप के योगदान को याद करते हुए चलते रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था। शोभायात्रा कन्नौज के तिर्वा कस्बे से निकाली गई।
➡आगरा में एक परिवार ने समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई, क्योंकि वे अपनी पुत्रवधू से परेशान थे। परिवार ने आला अधिकारियों से सहायता मांगी और अपने पुत्र एवं पुत्रवधू को संपत्ति से बेदखल कर दिया। यह घटना बाह थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है, जहां परिवार ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप की अपील की।
➡लैंसडाउन डिवीजन के जंगलों में दुगड्डा रेंज के टूट गदेरे क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं। वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है। पिछले 2 दिनों से आग ने जंगलों को नुकसान पहुंचाया है।
➡मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह महोबा पहुंचे, जहां मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उनके साथ थे। वे जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना और सोलर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम कुलपहाड़ तहसील के भटेवरा गांव में आयोजित किया गया।
➡कन्नौज में तिर्वा तहसील के समाधान दिवस के दौरान पुलिस ने ओयो होटलों पर शिकंजा कसा। कागजात पूरे न होने के कारण 13 होटलों को बंद कराया गया। विधायक कैलाश राजपूत ने तिर्वा पुलिस को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी।
➡बाराबंकी में भैंसुरिया गांव की एक महिला दो साल से राशन कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए परेशान है। आपूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद विभाग की लापरवाही से नाम नहीं बढ़ाया गया। ऑनलाइन प्रक्रिया के बावजूद यह समस्या बनी हुई है। महिला ने तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की है।
➡चेन्नई -IPL में चेन्नई-दिल्ली के बीच महामुकाबला, दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
➡दिल्ली में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। इस दौरान, सांसद ने संसद में अवैध खनन के मुद्दे को उठाया था और इसके बाद उत्पन्न विवाद पर विस्तृत चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस मुद्दे को हल करने के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया।
➡हरदोई-नशे में धुत दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, मारपीट में वृद्धा घायल, इलाज के दौरान मौत, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बघौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती की घटना
➡हरिद्वार-धर्मनगरी हरिद्वार में दुर्गा अष्टमी का पर्व, सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों का तांता,, आठवें दिन मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा, भक्तों ने विधि विधान से माता रानी की आराधना की
➡गोरखपुर-सीएम ने प्रशासन, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में सीएम ने की बैठक, बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास, फसल में आग लगने की जानकारी होते ही पहुंचे फायर ब्रिगेड, रामनवमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व साफ सफाई के करें चुस्त-दुरुस्त इंतजाम, आग से जिनकी क्षति हुई उनको तुरंत दें मुआवजा
➡सीतापुर-डीसीएम ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, डीसीएम चालक सहित एक दुकानदार घायल, कोतवाली नगर क्षेत्र का पूरा मामला
➡अम्बेडकरनगर-दो अलग-अलग गांवों में लगी भीषण आग, 100 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख, दोनों स्थानों पर समय से नहीं पहुंची दमकल विभाग, ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए की कड़ी मशक्कत, अहिरौली थाना क्षेत्र के मरथुआ सरैया में लगी आग, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करतोरा में लगी आग
➡अमेठी -न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा रिटायर्ड फौजी, पीड़ित की जमीन का जालसाजों ने दूसरे के नाम कराया बैनामा, लाखों की जमीन का फर्जी तरीके से दूसरे के नाम करा दिया बैनामा, घर नोटिस लेकर जांच करने पहुंची टीम तो फ़ौजी के उड़े होश, रिटायर्ड फौजी ने तहसील दिवस में डीएम से की शिकायत, डीएम निशा अंनत ने मामले की जांच के लिए टीम की गठित, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, तिलोई तहसील के गहड़ेरी गांव का मामला
➡गाजियाबाद-विजय नगर में कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, विजयनगर के सिद्धार्थ विहार के पास लगी आग, इलाके में अवैध प्लास्टिक के गोदाम बनाए गए, शिकायत के बाद भी गोदाम को हटाया नहीं गया
➡बिजनौर-शमशाद अंसारी ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा, राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, वक्फ संशोधन अधिनियम से मुस्लिम समाज आहत- शमशाद अंसारी, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बिल के समर्थन करने पर इस्तीफा
➡कुशीनगर -धर्म परिवर्तन कराने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी शमशेर अंसारी को पुलिस ने पकड़ा, युवती की मां के शिकायत पर हुई कार्रवाई, विशुनपुरा थाना क्षेत्र का है शमशेर उर्फ टाइगर
➡अलीगढ़ पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, CO सिविल लाइन अभय पांडे के पैरों में बुजुर्ग महिला, पैर छूकर फरियाद कर रही महिला को CO ने फटकारा, गाय चोरी में पीड़ित के पति, बेटे को भेजा था जेल, सड़क पर घूम रही गाय राजकुमार लेकर पहुंचा था घर, गाय मालिक ने थाना सिविल लाइन में दी थी तहरीर, पुलिस ने बाप-बेटे को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया, SSP कार्यालय पर पहुंचे थे गोकुलपुर के सैकड़ों लोग
➡प्रयागराज-सांध्यकालीन अदालत चलाने के प्रस्ताव का मामला, HC के वकीलों ने सांध्यकालीन अदालत का किया विरोध, सांध्य अदालतें अव्यावहारिक, मानव प्रकृति के विपरीत, हाईकोर्ट के कामन रूम में अधिवक्ताओं की हुई बैठक, अधिवक्ता मृत्युंजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, अदालतों में भारी संख्या में पद खाली हैं, ‘कुछ अदालतें समय से नहीं बैठती, समय से पहले उठ जाती’, ‘सांध्यकालीन अदालत के बजाय नियमानुसार संचालित हो अदालत’
➡गाजियाबाद-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, समाजवादी पार्टी का पीडीए फर्जी है, पीडीए एक एजेंसी है, इस एजेंसी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं, डायरेक्टर डिंपल, रामगोपाल, शिवपाल है, उनके सारे शेयर होल्डर अपराधी,माफिया गुंडे हैं
————————————————————————————
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.